डॉक्टर बनने का सपना: एक लड़की की हिम्मत और संघर्ष की कहानी
परिचय:-
अनिका मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई करती है। अभी उसे 2 साल ही हुए है। कॉलेज ज्वॉइन करे अचानक अनिका के घर से फ़ोन आता है। अनिका कहा फ़ोन पर अपनी मम्मी की आवाज सुनती है जो रोते रोते अनिका को फ़ोन करती है। अपनी मम्मी को ऐसी हालत जानकारी अनिका का मन घबराने लगता है। वो पूछती है मम्मी क्या हुआ है, आप रो क्यों रहे हो? घर पर सब ठीक है न? पापा पापा कहाँ हैं और रिया।अनिका की मम्मी कोई जवाब नहीं दे पाती। वे बस रोती रहती है। इधर अनिका भी बहुत परेशान हो जाती है। उसकी भी आंखें भर आती है। मम्मी को ऐसे रोते सुन उसे भी टेंशन से पसीना आने लगता है और दिल की धड़कनें बढ़ जाती है। उसी समय यह अनिका की छोटी बहन आकर मम्मी को फ़ोन ले लेती है। वो कहती है, दीदी आप आ जाओ, पापा को हार्ट अटैक आया है। ये सुनकर अनिका की आँखों से आंसू बहने लगते।फ़ोन उसके हाथ से छूट जाता है। वह घबराकर वहीं बेड पर बैठ जाती है। उसके लिए जैसे वक्त वहीं थम गया। अनिका अपने आप को कहती है।तुम हिम्मत नहीं हार सकती। तुझे माँ और रिया का संभालना है वहाँ पर पता नहीं उनकी हालत कैसी होगी। अनिका तुरंत कॉलेज मैनेजमेंट से परमिशन लेकर घर के लिए रवाना हो जाती है। आज उसे यह सफर बहुत लंबा लग रहा था। आज उसका सफर मानो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हो। वह जल्द से जल्द अपने परिवार के पास पहुंचना चाहती है। इनका पेंशन तब जवाब दे जाता है जब उसकी बस खराब हो जाती है। अनिका का मन हो रहा था कि वह ज़ोर से चिल्लाए लेकिन वो ऐसा कर नहीं सकती थी।वो अपनी गोद में रखे बैग पर एक दो मुख्य मारकर भड़ास निकालती है। अनिका का फ़ोन बजता है, वो रिया का नाम देकर घबरा जाती है, फ़ोन सुनने के लिए भी उसका हाथ कांपने लगता है और गला सूख जाता है। वह काँपती आवाज से बोलती हैलो दूसरी तरफ से रिया कहती है, दीदी आप कब तक पहुँचेंगे,अनिका कहती है अभी एक घंटा और लगेगा फिर वो पापा के बारे में पूछती है लेकिन तब तक फ़ोन कट जाता है। अनिका जल्द ही हॉस्पिटल पहुँच जाती है। वो सीधा हॉस्पिटल में पहुँचती है। हॉस्पिटल का पता रिया मैसेज कर देती है। अनिका जब अपनी माँ को देखती है तो उसे और भी डर लगने लगता है। कहीं पापा को कुछ हो न गया हो मम्मी का रो रोकर हालत खराब हो गई थी। रिया छोटी थी वो अपनी माँ को संभालने में असमर्थ थी। अनिका को वहाँ पर देकर मम्मी और रिया अनिका के गले लग जाते हैं। अनिका अपनी माँ की ऐसी हालत देखकर वह मम्मी को कहती है मम्मी आप अपने आप को संभालो, कहीं आप बीमार हो गए?तो फिर पापा का ध्यान कौन रखेगा? मैं यहाँ पर हूँ, आप पापा की चिंता मत करो, मैं उनका अच्छे से ध्यान रखूंगी। मम्मी जानती है की अनिका उनका ध्यान मुझसे भी अच्छा रखेगी क्योंकि कुछ समय बाद वे एक डॉक्टर बन जाएगी। मम्मी और रिया घर चले जाते हैं। अनिका हॉस्पिटल में अकेली होती है। कुछ समय बाद पापा की सर्जरी की तैयारी हो जाती है।दिल्ली से एक डॉक्टरी महेश्वरी आता है। सर्जरी के लिए डॉक्टर महेश्वरी बहुत अच्छे डॉक्टर हैं। जब डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में जाते हैं तो वे अनिका को पहचान जाते है। डॉक्टर कहते हैं तुम यहाँ क्या तुम भी मुझे असिस्ट कर रही हो? डॉक्टर महेश्वरी कहते हैं, यह बहुत काबिल स्टूडेंट्स हैं।और मेरी फ़ेवरेट स्टूडेंट। यह 1 दिन बहुत बड़ी डॉक्टर बनेगी। हॉस्पिटल का स्टाफ कहता है डॉक्टर यह पेशेंट की बेटी है डॉक्टर।अच्छा देखो तुम चिंता मत करो, तुम्हारे पापा बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। जल्द ही डॉक्टर सर्जरी शुरू कर देते हैं। तब तक रिया और मम्मी।भी वहाँ आ जाते है। मम्मी को परेशान देख अनिका कहती है मम्मी आप चिंता मत करो। पापा की सर्जरी के लिए दिल्ली से डॉक्टर आए। वे बहुत अच्छे डॉक्टर हैं। देखना पापा एकदम ठीक हो जाएंगे, लेकिन तीनों के चेहरों पर टेंशन साफ दिखाई दे रही थी।बस वे एक दूसरे को हिम्मत दे रहे थे। 4 घंटे बाद सर्जरी खत्म हो जाती है। डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ जाते हैं। अनिका डॉक्टर से पापा के बारे में पूछती है। डॉक्टर कहते हैं अनिका तुम्हारे पापा एकदम ठीक है, उन्हें कोई खतरा नहीं। कल सुबह तक उन्हें होश आ जाएंगे। तुम तो खुद मेडिकल स्टूडेंट हो तो तुम तो यह मेडिकल कंडीशन जानती हो। अनिका का हाँ सर, मे गर्दन हिला देती है। डॉक्टर वहाँ से चले जाते है। मम्मी अनिका से पूछती है क्या ये तुम्हे जानती हो अनिका कहती है ये हमारे कॉलेज में लेक्चर देने आते हैं, इसलिए वे मुझे जानते हैं अनिका और उसकी मम्मी अब पापा के होश में आने का इंतजार कर रहे थे। ये समय उनका निकल ही नहीं रहा था। अगली सुबह तक पापा को होश आ जाता है। वे सभी लोग उनसे मिलने जाते हैं। वे अभी बात नहीं कर सकते थे, इसलिए वे सभी उन्हें देखकर जल्द वापस आ जाते हैं। उस दिन के बाद पापा की तबियत बिल्कुल ठीक हो जाती है। उन्हेंहॉस्पिटल से छुट्टी मिलने वाली होती है। अनिका और मम्मी हॉस्पिटल का बिल भरने लगते हैं। वे लोग इंश्योरेंस के क्लेम के बिल में कर रहे होते हैं। वे लोग घर पर आ जाते हैं। अनिका को भी कोलेज से छुट्टी लिए 8-10 दिन हो जाते हैं। उसकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा था। उसने अपनी पढ़ाई की चिंता थी और पापा भी अनिका को पापा का नहीं लग रहा था। उसे लग रहा था जैसे पापा उससे नाराज हो, लेकिन उसे लगा शायद पापा बिमारी के कारण ऐसा कर रहे हैं, लेकिन पापा का बर्ताव बाकी सब के लिए पहले जैसा ही था, पर मेरे लिए ऐसा रुखा व्यवहार क्यों है? अनिका अपने ही सवालों में घिरी हुई थी लेकिन पापा से कुछ भी पूछने की उसकी हिम्मत नहीं थी। वो अपने पापा का रूखा व्यवहार से हे रही थी। तभी कॉलेज से कॉल आता है। वे अनिका से पूछते हैं। तुम कॉलेज कब तक आओगी?आपके टेस्ट शुरू होने वाले हैं। अनिका कहती है,एक 2 दिन में आ जाऊँगी। अगले दिन अनिका अपनी मम्मी से कहती है मम्मी मैं कल कॉलेज जा रही हूँ, मेरे टेस्ट शुरू होने वाले हैं। वैसे अब पापा भी बिलकुल ठीक है। मम्मी कहती है ठीक है, मैं तुम्हारे लिए खाने की चीजें बना देती हूँ, तुम अपने साथ ले जाना। जब पापा को पता चलता है अनिका जाने वाली है तो वह अनिका को जानने के लिए मना कर देते हैं। शुरू में तो अनिका और मम्मी को लगा कि वे अपनी तबियत के कारण डरे हुए हैं इसलिए मना कर रहे हैं। जब मम्मी कहती है अब तो आप बिल्कुल ठीक है, अब आप मत घबराएंगे अगर आप अभी नहीं भेज रहे हैं दो 4 दिन बाद चली गई। ऐसा सुनकर पापा गुस्से में बोलते है वो कॉलेज नहीं जाएगी। अनिका कहती है पापा क्यों मेरा 1 साल ही बाकी रह जाएगा?मैंने बहुत मेहनत की है पापा डॉक्टरी बनने के लिए।पापा कहते हैं, मैंने।एक बार मना कर दिया ना बस अनिका कहती है पर पापा आप कोई वजह तो बताएं या फिर मुझे कोई गलती हो गई है तो मुझे बताए। पापा कहते हैं हमने तुम्हें वहाँ पढ़ने के लिए भेजा था, फालतू काम करने के लिए नहीं। अनिका कहती है, पापा मैं भी वहाँ पढ़ने के लिए ही गई हूँ।मैं वहाँ पढ़ाई ही करती हूँ। मैंने तो अपने फ्रेंड के साथ कहीं घूमने भी नहीं गयी।पापा कहते हैं हमें सब पता है तुम वहाँ क्या क्या करती हो अनिका पापा से कहती है पापा मुझे पता होना चाहिए ऐसा मैंने क्या किया है जो मुझे नहीं पता और आपको पता है पापा अपना फ़ोन अनिका को देते हुए कहते हैं, इसमें एक वीडियो है जिसे देखकर मेरे पैरों तले जमीन निकल गई। अनिका मम्मी आपको पता है उस वीडियो में क्या है? मम्मी कहती हैं, मुझे तो उस वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन 1 दिन वह फ़ोन देखते देखते नीचे बैठ गए और अगले दिन उन्हें हार्ट अटैक आ गया। कही तुम्हारे पापा को वीडियो देख कर कोई शोक तो नहीं लगा? अनिका तुरंत वह वीडियो निकाल।कर देखने लगती है। वो वीडियो अनिका के कॉलेज ऐन्यूअल प्रोग्राम की होती है जो छह महीने पुरानी होती है। उस वीडियो को देखकर अनिका का भी सिर चकरा जाता है क्योंकि उसने ऐसा कुछ नहीं किया था। कोई भी लड़का उसके इतने करीब नहीं है जिसे वह किस करे। उसे अच्छे से याद है। उन्हें ऐसा कुछ नहीं किया। अब यह वीडियो मे मैं कैसे किसी को किस करते हुए दिख सकती हूँ? अनीता को याद आया, उस दिन पार्टी वेफर के कुछ चमकीले टुकड़े उसकी आंख में चले जाते है। वो लड़का उसे फूंक मारकर निकल रहा था। ये विडिओ ऐसे एंगल से बनायी गयी जिससे ये तस्वीर कुछ और ही दिखाई दे रही है। अनिका अपने पापा को समझाने की कोशिश करती है लेकिन पापा तो अपना मन बना लिया था कि अनिका अब कॉलेज नहीं जाएगी इसलिए पापा।पर अनिका को समझाने और गिड़गिड़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। वह रोती रहती है। कहती है पापा प्लीज़ मेरी पढ़ाई मत छुड़वाओ, मैंने बहुत मेहनत की है मगर पापा पर अनिका की बात का कोई फर्क नहीं पड़ा। वो थक कर बेड पर बैठ जाती है। उनकी सांस भी फूल जाती है। तभी मम्मी कहती है तुम अपने पापा की बात मान क्यों नहीं जाती? देखो तुम्हारे पापा की हालत अगर उन्हें कुछ हो गया तो अनिका पापा की तरफ़ देखती है। उनकी हालत ठीक नहीं थी। वो समझ जाती है अगर पापा को ज़रा भी चिंता हुई तो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होगा। अनिका भी मजबूरी में पापा की बात मान जाती है, लेकिन वह अंदर से बहुत दुखी हो जाती है जैसे उसकी मर्जी, उनका करियर।किसी के लिये मायने ही नहीं रखता। अनिका समझ जाती है अब वो कुछ नहीं कर सकती, वही होगा जो पापा कहते हैं। पापा जल्द ही अनिका का रिश्ता पक्का कर देते हैं। उन्हें डर था कहीं अनिका का वीडियो वायरल न हो जाए।तो उस की बहुत बदनामी होगी। कोई भी अच्छा लड़का उससे शादी नहीं करेगा इसलिए पापा जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी अनिका। की शादी करना चाहते हैं। इसी बीच अनिका को कॉलेज से फ़ोन आता है पापा के नंबर पर। वे कहते है अनिका पिछले एक महीने से कॉलेज नहीं आयी है। अब तो वह फ़ोन भी नहीं उठाती हैं। पापा कहते हैं अब वह कॉलेज नहीं आयेगी कि अगले महीने उसकी शादी है। ये बात उसके प्रोफेसर सुन लेते हैं। वो कहते हैं, अब तक तो उसे कॉलेज भेज दीजिए।वो एक होनहार स्टूडेंट हैं। वो 1 दिन आपका नाम जरूर रोशन करेंगी। मगर पापा पर इन बातों का कोई असर नहीं हुआ। वे कहते हैं, अब अनिका कभी कॉलेज में नहीं आएंगी। टीचर कहते हैं, क्या मैं अनिका। से बात कर सकता हूँ? पापा मना कर देते हैं और फ़ोन रख देते है। जल्द अनिका की शादी की तैयारी शुरू हो जाती है। रिश्तेदार का आना जाना भी लग जाता है अनिका का भाई आता है सब कोई हँसी मजाक कर रहा था, रात को अनिका छत पर होती है वहाँ पर उसका कजिन भाई भी पहुँच जाता है। वो कहता है अनिका, तुम शादी के चक्कर में पड़ गयी तुम्हे तो एक अच्छा सर्जन बनना था, फिर यह अचानक तुम्हारी शादी का मन कैसे हो गया, कहीं अंकल ने वीडियो तो देखकर तुम्हारी पढ़ाई छुड़ाकर तुम्हारी जल्द से जल्द शादी तय कर दी। ये सुनकर अनिका हक्की बक्की रह गई। वो सोचती उस वीडियो की बात इसे कैसे पता चला? ये मुझे पता है ये बात घर में किसी को नहीं पता। मम्मी को भी ये बात नहीं बताई थी। फिर इसे कैसे पता।अनिका यह सोच रही थी ? तभी उसका कजन बोलता है, अरे अनिका इतना हैरान होने की जरूरत नहीं है। ये वीडियो मैंने ही भेजा। तुम्हें पता है ना मेरा दोस्त तुम्हारे ही कॉलेज में है। उसने मुझे भी वहाँ बुलाया। जब मैं तुमसे मिलने आने वाला था तब मैंने तुम्हें वहाँ देखा जब मैं तुम्हारी तरह बढ़ रहा था तो तब मुझे कुछ ऐसा ही दिखाई दिया है। मैंने उनके पीछे तुम्हारा वीडियो ऐसे एंगल से बनवाया जहाँ गलती की कोई गुंजाइश न हो उसने तुम्हारी आंखें बचाने के लिए तुम्हारे पास आया था और मुझे एक आइडिया मिल गया,मैं क्या करता? मैं परेशान हो गया था। तुम्हारी तारीफ सुन सुन कर हम दोनों ने एक साथ तैयारी कर के पेपर दिया। तुम्हारा सेलेक्शन हो गया मेरा नहीं सब मुझसे कहते।अनिका को देखो और तुम से कुछ नहीं हुआ बस हमारे पैसे बर्बाद कर रहे हो हर बार मेरी तुलना तुमसे की जाती, मैं तंग हो गया था उस दिन मुझे मौका मिला तुम्हें सबक सिखाने का । अनिका पर मैंने क्या किया जो तुम मुझे सबक सीखाना चाहते हो? अनिका देखो तुम अब इतनी भोली मत बनो तुम्हारे कारण मेरी इतनी बेइज्जती हुई है सबके सामने मुझे नालायक साबित कर दिया। अनिका कहती है। मुझे शर्म आती है तुम्हे अपना भाई कहते हुए भाई तो अपनी बहन के लिए दुनिया से लड़ जाये और तुम तो मुझे दुनिया में बदनाम करना चाहते हो,उसका कजिन भाई तुम क्या करोगी अंकल को बताऊंगी अब यह शादी किसी कीमत पर नहीं रुकेंगी यह बात अनिका भी जानती थी। अनिका यह जानकर बहुत दुखी हो जाती है।उसके ही कजिन भाई की साजिश का शिकार हो गई। उसके पापा ने भी उनका भरोसा नहीं किया। अनिका सोचती है कैसे भी करके मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है। अभी पेपर होने में समय है पर मैं ऐसा क्या करूँ? वो सबसे पहले अपने कॉलेज में फ़ोन कर के पेपर करने की परमिशन लेती है, कॉलेज वाले मान जाते है क्योंकि वह एक ब्राइट स्टूडेंट हैं।अनिका को अभी भी समझ नहीं आ रहा था वो कॉलेज कैसे जाएगी? वह घर से भाग नहीं सकती क्योंकि ऐसा करने से उसके पापा की बहुत बदनामी होगी उसके पापा वो सह नहीं पाएंगे। वो अपने मंगेतर को फ़ोन करती है, वो अपनी सारी बात बता देती है वो उसे उस वीडियो के बारे में भी बता देती हैं। वो कहती हैं, मैं अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हूँ, मुझे आपसे ही उम्मीद है। वैसे मैंने पेपर देने के लिए कॉलेज की परमिशन है। उसका मंगेतर कहता है अगर मैंने मनाकर दिया तो तुम क्या करोगी? घर से भाग जाओगी। अनिका कहती है। अगर मुझे यही करना होता तो मैं आप से परमिशन नहीं लेती, कोई बात नहीं है। अगर आप नहीं चाहते तो मैं आगे से कभी इस बारे में बात नहीं करूँगी, लेकिन मेरे मन में हमेशा मेरे सपने टूटने का दर्द रहेगा। अनिका का मंगेतर कहता है मैं तुम्हें उस दर्द तक नहीं पहुंचने ही नहीं दूंगा। तुम अपनी पढ़ाई पूरी करो, मैं शादी होने के बाद तुम्हारा कॉलेज में रहने का इंतजाम कर दूंगा और यह बात अभी किसी को मत बताना। अनिका ठीक है। अनिका की आवाज़ मैं जो खुशी की खनक उसका मंगेतर आरव साफ सुन सकता था। अनिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था लेकिन वो अपने आप पर कंट्रोल करती है ताकि किसी को कुछ पता न चले। अब अनिका फ़ोन से ही पढ़ाई करती है। जल्द ही उसकी शादी हो जाती है। विदाई पर आरव कहते हैं आप पगफेरे की रस्म भी अभी पूरी कर देना क्योंकि अनिका अब चार महीने से पहले नहीं आएगी। वे लोग सोचते हैं ये लोग कहीं बाहर जा रहे होंगे इसलिए वे सारी रस्म कर देते है। शादी होने के बाद आरव उसे कॉलेज में छोड़ आता है। उसका पेपर भी हो जाते।तो छुट्टी में ही अपने मायके आती है। वो किसी को खबर तक नहीं होने देती कि उसने पढ़ाई शुरू कर दी है।जब फाइनल रिज़ल्ट आता है तो सब हैरान हो जाते हैं क्योंकि अनिका का नाम टॉपर लिस्ट में था।
F&Q:
प्रश्न: क्या अनिका को अपने सपने छोड़ने पड़े? उत्तर: नहीं, उसने अपने पति के सहयोग से छिपकर अपनी पढ़ाई पूरी की और टॉपर बनी।
प्रश्न: वीडियो का सच क्या था? उत्तर: यह एक षड्यंत्र था, जिसमें अनिका के कजिन भाई ने जानबूझकर गलत एंगल से वीडियो बनवाया।
प्रश्न: क्या परिवार ने अनिका का साथ दिया? उत्तर: शुरू में नहीं, लेकिन उसके पति ने उसके सपनों को समझा और सहयोग किया।