काला जादू की सच्ची कहानी: कैसे एक हैंडसम लड़के अमित का जीवन बना मौत का खेल | Real Black Magic Horror Story 2025

काला जादू की सच्ची कहानी: कैसे एक हैंडसम लड़के अमित का जीवन बना मौत का खेल | Real Black Magic Horror Story 2025

परिचय:-

क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार में धोखा सिर्फ दिल तोड़ता है या कुछ और भी हो सकता है?  आज मैं आपको एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह कहानी है अमित की - एक खुशहाल, अमीर और हैंडसम लड़के की, जो प्यार में धोखे के बाद काला जादू का शिकार बन गया।  जिस लड़के के पास सब कुछ था - पैसा, परिवार, दोस्त और प्यार करने वाला दिल - वही लड़का आज एक प्राचीन मंदिर में हड्डियों के ढांचे की तरह बैठा है, मुंह से काला तरल निकाल रहा है।  यह कहानी सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि उस खतरनाक दुनिया की है जहां काला जादू आज भी मौजूद है। तैयार हैं इस डरावने सफर के लिए?

Real Black Magic Horror Story Amit Temple Scene


एक प्राचीन मंदिर के परागण में एक डरावना व्यक्ति जो बिल्कुल हड्डियों की ढांचे की तरह होता है जिसे देखकर भी डर लगे वह मंदिर के बीच में घेरे में बैठा होता है और लोगों से घिरा होता है और उसके मुंह से कुछ काला लिक्विड निकल रहा था और वह भी बहुत सारा यानी वह  कीचड़ जैसी उल्टियां कर रहा था.आखिर वह है कौन जो इतना डरावना दिख रहा है उसे हुआ क्या है जो उसे पर मंत्र साधना से उल्टी करवाई जा रही है जब उसके बारे में पता चला तो मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए.मुझे लोगों ने बताया  और।इंस्टाग्राम पर उसकी पोस्ट दिखाई।कि वह डरावना व्यक्ति पहले कितना हैंडसम था औरअब वह कितना डरावना लगता है इसका नाम अमित है अमित एक पढ़ी-लिखी फैमिली से संबंध रखता है उसके परिवार में सभी डॉक्टर हैं वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है उसे किसी चीज की रोक-टोक नहीं होती है उसके पास बहुत पैसा होता है.इसका एक घनिष्ठ मित्र होता है रवि और उसके दो मित्र और होते हैं वह सभी अपने शौक पूरे करने के लिए अमित पर ही निर्भर रहते हैं.अमित के साथ हर सही गलत बात में शामिल रहते हैं उन्हें डर होता है कहीं अमित उनसे नाराज ना हो जाए और उन पर पैसे खर्च करना बंद न कर दे। कहीं घूमने जाते हैं तो अमित ही उन सब का खर्चा उठाता है.एक दिन अमित और रवि घूमने जयपुर जाते हैं वहां एक पर्यटक स्थल पर उन्हें एक लड़की कुछ परेशानी में दिखती है.शुरू में तो वह कुछ नहीं करते हैं लेकिन जैसे-जैसे अंधेरा होना शुरू होता है तो अमित उसे जाकर पूछ लेता है क्या बात है?आप बहुत परेशान लग रही है। अचानक एक लड़के को देखकर वह लड़की सीमा डर जाती है लेकिन बार-बार पूछने पर वह बता देती है कि उसका पर्स और फोन चोरी हो गया हैऔर कहती है अब मेरे पास होटल में जाने के भी पैसे नहीं है मैं घर वापस कैसे जाऊंगी.अमित कहता है अब इस समय तो तुम्हें कोई ऑटो या रिक्शा भी नहीं मिलेगा और यह जगह भी सुरक्षित नहीं है अगर तुम्हें सही लगे तो मैं तुम्हें होटल छोड़ सकता हूं लेकिन सीमा डरी हुई होती है अमित समझ जाता है वह कहता है तुम घबराओ मत हम तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे और सीमा के पास कोई और रास्ता भी नहीं था वह अमित के साथ अपने होटल पहुंच जाती है.अमित वैसे तो बिगड़ा हुआ है लेकिन वह लड़कियों की इज्जत करना जानता है और जरूरतमंदों की मदद भी करता है अमित सीमा को कुछ पैसे भी देता है ताकि वह ठीक से अपने घर पहुंच जाए. सीमा अमित से कहती है मैं घर पहुंच कर तुम्हारे पैसे लौटा दूंगी तुम अपना फोन नंबर दे दो जिससे मैं तुम्हारे पैसे लौटा सकूं.सीमा के घर पहुंचने के कई दिनों बाद भी वह पैसे नहीं भेजती है तो अमित के दोस्त कहते हैं यार यह सब उनके नाटक होते हैं पैसे लेने के लिए. अब तेरे पैसे वापस नहीं आएंगे अब तू भूल जा उसे लड़की को भी और पैसे भी अमित कहता है यार मुझे पैसों की चिंता नहीं है बस मुझे तो इस बात का बुरा लग रहा है कि वह मुझे बेवकूफ बनाकर चली गई.ऐसी कोई जरूरतमंद हो तो लोग उसकी मदद नहीं कर पाते हैं मेरे पास पैसों की कमी नहीं है फिर कुछ दिन बाद सीमा का फोन आता है वह अमित से पूछती है मैंने तुम्हारे पैसे भेज दिए हैं.आपके पैसे आ गए हैं या नहींऔर मुझे माफ करना मैंने तुम्हारे पैसे लौटाने में इतना समय लगा दिया.जब मैं घर आई तो पापा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी इसी कारण मुझे पैसे भेजने में देरी हो गई अमित कहता है अब तुम्हारे पापा कैसे हैं अगर तुम्हें पैसों की जरूरत हो तो मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं. सीमा कहती है अब पापा ठीक है और तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद जो तुमने मेरी मदद की है आज के समय में तो लोग अपनों की  भी मदद नहीं करते हैं तुमने एक अजनबी की मदद की.दोनों बातें करते-करते एक दूसरे के फ्रेंड बन जाते हैं। अक्सर दोनों एक दूसरे का हाल पूछने के लिए  बातें होने लगी दोनों अब अच्छे दोस्त बन गए सीमा और अमित आपस में एक दूसरे  से मिलते थे इसकी खबर अमित के दोस्त रवि को भी थी धीरे-धीरे सीमा और अमित एक दूसरे से प्यार करने लगे. अमित सीमा और उसकी बहन अंजलि और रवि अक्षर चारों साथ ही बाहर घूमने जाते अंजलि और रवि की भी दोस्ती हो गई है अंजलि रवि से हमेशा कुछ ना कुछ डिमांड करती रहती है जिससे रवि परेशान हो जाता है और सोचता है एक तरफ सीमा है जो कभी किसी चीज की डिमांड नहीं करती और एक तरफ अंजलि है रवि अपनी सारी बात अमित को बता देता है अमित रवि का हर तरह का खर्चा उठाता है उसकी गर्लफ्रेंड को जो चाहिए वह भी अमित ही पूरा करता है सारा खर्चा रवि का अमित उठाता है इसलिए रवि और अंजलि की अच्छी निभ रही थी अमित और सीमा को अब बहुत समय हो गया था एक दूसरे से प्यार करते हुए अमित कहता है हमें अपने घर वालों को अपने रिश्ते के बारे में बता देना चाहिए.सीमा रहती है मौका मिलेगा मैं वैसे ही अपने घरवालों से बात कर लूंगी अमित कहता है मैं अपने घर वालों से आज तुम्हें मिलवाना चाहता हूं तुम आज मेरे साथ घर चलो अमित सीमा को अपने परिवार से मिलाता है अमित के परिवार वाले तो बस अमित की खुशी चाहते हैं वे लोग सीमा को पसंद कर लेते हैं और सीमा को कहते हैं बेटा जबजब तुम दोनों के रिश्ते की बात तुम्हारे पापा से  करनी हो तो हमें बता देना हम उनसे मिलकर बात कर लेंगे.अमित सीमा के साथ शादी की मंजूरी पाकर बहुत खुश होता है कि इसकी फैमिली में सीमा को अपना लिया.ऐसे ही समय निकल गया एक दिन अमित सीमा से कहता है तुम अपने पापा से हमारी शादी के लिए बात क्यों नहीं कर रही हो अब तो मेरे घरवाले भी कहने लगे हैं की सीमा से कहो वह अपने परिवार वालों से बात करें और शादी की बात आगे बढ़े सीमा झुंझलाकरकहती है जैसे ही मुझे समय मिलेगा मैं बात कर लूंगी और वहां से चली जाती है.अब अमित सीमा को फोन करता है तो वह फोन भी नहीं उठाती है जिस कारण अमित परेशान रहने लगता है.रवि उसकी परेशानी दूर करने के लिए उसे क्लब ले जाता है जहां पर वे लोग शराब पीते हैं रवि अमित के ज्यादा से ज्यादा करीब रहना चाहता है वैसे तो वह उसका बेस्ट फ्रेंड होता है लेकिन उसे डर होता है कि अमित उससे नाराज ना हो जाए और कहीं वह उसका खर्च उठाना बंद न कर दे इसलिए वह अमित के बारे में अमित की फैमिली को भी नहीं बताता है.एक दिन अमित ने सीमा को किसी लड़के के साथ देखा है तो अमित के अंदर आग सी लग जाती है और वह अपनेआपे से बाहर हो जाता है और बहुत सारी शराब पी लेता है जब घर वाले उसे इस हालत में देखते हैं तो उन्हें बहुत दुख होता है.वह रवी को कहते हैं तुम तो इसके बेस्ट फ्रेंड हो तुमने इसे ऐसा करने से रोकना चाहिए था रवि बस सॉरी बोल कर आ जाता है अगले दिन अमित सीमा के घर उससे मिलने चला जाता है और सीमा से पूछता है वह लड़का कौन था जिसके साथ तुम कल थी.सीमा तेवर में आकर कहती है उससे तुम्हें क्या मतलब कोई भी हो अमित कहता है मुझेउसके बारे में जानने का पूरा हक है.हमारी शादी होने वाली है मेरे परिवार वाले हमारी शादी के लिए कब से इंतजार कर रहे हैं सीमा कहती है तुम शादी करना चाहते हो.पर मैं नहीं। कभी भी मैंने तुमसे शादी के लिए नहीं कहा तुम ही शादी के लिए पीछे पड़े हो मैं तो कभी भी अपने परिवार को तुम्हारे बारे में नहीं बताया।और तुम सोचते हो कि मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं अमित कहता है सीमा तुम यह सही नहीं कर रही हो सीमा कहती है मैंने तो कभी तुमसे प्यार किया ही नहीं मैं तो अनिल से प्यार करती हूं जिसे तुमने कल मेरे साथ देखा था.अमित यह सुनकर गुस्से में आग बबूला हो जाता है वह सीमा से कहता है मैं तुम्हें देख लूंगा तुम पछतावगी. अमित सीमा के धोखे से बहुत दुखी हो जाता है.अब वह रोज शराब पीने लग जाता है रवि अमित के घर आता जाता रहता है  अमित रवि के साथ बैठकर बातें करता रहता है और शराब भी पीता रहता है अमित की पीने की आदत हो गई अब वह बाहर भी जाकर पीने लगा और लोगों से झगड़ना शुरू कर देता है.जिस कारण अमित के घर वाले परेशान हो जाते हैं अमित का पापा कहता है अगर तुम्हें शराब पीनी है तो घर पर ही पी लिया करो। बाहर जाकर हमारी बेइज्जती ना करो.हमारी फैमिली का अच्छा खासा नाम है जिसे तुम खराब कर रहे हो एक लड़की के धोखे ने तुम्हें शराबी बना दिया तुमसे कोई कामकाज तोनहीं होता है तो कोई बात नहीं लेकिन हमें बदनाम मत करो यह सुनकर अमित को गुस्सा आ जाता है और अपने पापा को कुछ कुछ कहने लगता है और उन्हें धक्का देकर वहां से चला जाता है जो अमित कभी ऊंची आवाज में किसी से बात भी नहीं करता था वह आज अपने पापा से ऐसी बदतमीजी करता है.जिससे सब हैरान हो जाते हैं यह सब देखकर रवि को लगता है कि कहीं इसका  इलज़ाम मुझ पर ना आ जाए इसलिए वह अमित के घर आना बंद कर देता है.अमित लगातार 3 महीना से शराब पिए जा रहा है उसका वजन 38 किलो कम हो गया है वह सिर्फ शराब ही पी रहा है अगर वह पानी या कोई और चीज खाता है तो उसे उल्टी हो जाती है वह पानी भी नहीं पी पा रहा है पहले तो वह शराब में पानी मिलाता था लेकिन अब सिर्फ शराब पर ही जिंदा है वह कोई और चीज खा  भी नहीं पाता है.दिन पर दिन उसकी हालत बहुत खराब हो रही थी अगर उसे कुछ कहते हैं तो वह लड़ाई करने को तैयार हो जाता है उसके अंदर लड़ने की ताकत पता नहीं कहां से आ जाती  नहीं तो वो बैड से सिर्फ शराब पीने और टॉयलेट के लिए ही उठता था.उसमें उठने की हिम्मत तक नहीं थी एक दिन उसकी हालत बहुत खराब हो जाती है वे लोग उसे अस्पताल ले जाते हैं उसका सारा चेकअप होता है तो डॉक्टर भी रिपोर्ट देखकर हैरान हो जाते हैं कि वह जिंदा कैसे हैं उसके शरीर में खून तो है ही नहीं शरीर सारा खत्म हो चुका है फिर भी यह जिंदा कैसे हैं डॉक्टर कहते हैं आप इसे घर ले जाइंए ये ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रहेगा यह 8 से 10 दिन तक जिंदा रहेगा यह सुनकर अमित के मां-बाप को बहुत दुख होता है लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सकते थे वे अमित को घर ले आते हैं अमित की मां का तो रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है.अमित का हाल-चाल पूछने के लिए उनके रिश्तेदार भी आने लगते हैं अब अमित के लिए शराब के बिना ढंग से सांस लेना भी मुमकिन नहीं था.एक दिन अमित के कजिन भाई भाभी अमित से मिलने आते हैं तब अमित की भाभी जब उनके घर के अंदर आती है तो उसे कुछ सही नहीं लगता जब वह अमित से मिलती है तो उसे कुछ हो जाता है जैसे कोई दौरा पड़ा हो और वह कहती है इसे किसी तांत्रिक बाबा को दिखाओ इस पर किसी ने कुछ करवाया है वरना यह मर जाएगा.ऐसा बोलते ही वह बेहोश हो जाती है अमित का भाई अपनी पत्नी को वहां से वापस ले आता है क्योंकि उसे पता होता है कि उसकी पत्नी को ऐसी चीजों का पता लग जाता है अमित का भाई अमित के पापा से बात  करता है आप इसे किसी बाबा को दिखा दो वैसे भी डॉक्टर को तो कुछ समझ नहीं आ रहा है.हम अपनी तसल्ली के लिए यह भी कर ले लेते हैं अमित के मां-बाप अपने बेटे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं वह अपने बेटे को रोज मौत के करीब जाते हुए देख रहे थे उनका बेटा कैसा था और अब कैसा हो गया है.वह अपने बेटे को बचाने के लिए एक बाबा से संपर्क करते हैं वह अमित को दिल्ली से उसे प्राचीन मंदिर में लाते हैं.अमित को  मंदिर में बाबा एक बाल्टी  पानी में बूटी मिला कर देते हैं.जिसमें  अमित को दुर्गंध आ रही थी वह कहता है मैं यह पानी नहीं पी सकता इसमें तो बहुत दुर्गंध आ रही है जब बाबा वह पानी बाकी लोगों को दिखाते हैं तो उन्हें कोई दुर्गंध नहीं आती है बाबा अमित को कहते हैं अगर तुम्हें जिंदा रहना है तो यह सारा पानी पीना होगा फिर चाहे तुम्हें उल्टी क्यों ना आए.बाबा अमित के मां-बाप को भी कह देते हैं आप लोग इसके पास मत आना.अब अमित पानी पीता है और उल्टी करता रहता है उसकी उल्टी काले रंग की होती है बाद में उसकी उल्टी में लाल रंग, हड्डी के छोटे दो टुकड़े और बाल निकलते हैं बाबा कहते हैं अब यह ठीक है किसी ने इस पर काला जादू किया था वह इंसान इस मारना चाहता था। यह काम किसी करीबी इंसान ने किया कोई इससे इसकी पर्सनल इस्तेमाल की हुई चीज लेकर गया है जिस वजह से इस पर काला जादू किया गया है बाबा अमित से कुछ बातें पूछता है तो बाबा को सीमा के बारे में पता चलता है बाबा कहते हैं यह सब सीमा ने किया है यह सब उसने तुम्हारे दोस्त रवि की मदद से किया है अमित को पता है रवि ही है जो  अक्सर उससे  कुछ ना कुछ लेकर जाता रहता है.बाबा कहता है तुम सीमा को धमकी देकर आए थे.तुमने कहा था तुम उसे सबक सिखाओगे तुमने तो कुछ किया नहीं लेकिन सीमा ने तुम्हें खत्म करने का पूरा इंतजाम कर दिया था बाबा कहते हैं बेटा उस लड़की के गांव वाले सारे ऐसे ही काम करते हैं वे लोग तो इस कार्य में बहुत निपुण है. अगर तुम दो दिन और लगा देते तो? यहां आने पर भी तुम नहीं बच पाते। जब अमित रवि से पूछता है कि सब तुमने  क्यों किया तो वह कहता है अगर मैं ऐसा नहीं करता तो अंजलि मुझे छोड़ कर चली जाती और जो तुम्हारे साथ हुआ है वह सब मेरे साथ भी होता क्योंकि उन्होंने तुम्हें तो खत्म करना ही था क्योंकि वह तुम्हारी धमकी का जवाब तुम्हारी जान लेकर लेते।

FAQs:-

Q1: क्या यह कहानी वास्तव में सच्ची है?
A: यह कहानी एक real incident पर based है। हालांकि नाम और कुछ details बदले गए हैं privacy के लिए।

Q2: काला जादू क्या सच में होता है?
A: भारत में काला जादू और तंत्र-मंत्र की परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं। कई लोग इसमें विश्वास रखते हैं।

Q3: अमित को कैसे पता चला कि उस पर काला जादू किया गया है?
A: जब medical science fail हो गई, तब tantrik baba ने बताया कि यह काला जादू का प्रभाव है।

Q4: सीमा ने ऐसा क्यों किया?
A: सीमा के गांव में काला जादू की परंपरा थी और अमित की धमकी का बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया।

Q5: क्या अमित पूरी तरह ठीक हो गया?
A: Tantrik treatment के बाद अमित की जान बच गई, लेकिन इस घटना ने उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने